Advertisement

राफेल के आने पर राजनाथ ने चेताया, चीन बोला- क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी

चीन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने राजनाथ सिंह के टिप्पणी पर कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.

राफेल के आने से बौखलाए चीन और पाकिस्तान (फोटो- PTI) राफेल के आने से बौखलाए चीन और पाकिस्तान (फोटो- PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

  • राफेल के आने से बौखलाए चीन और पाकिस्तान
  • चीन ने राजनाथ सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

लड़ाकू विमान राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद चीन और पाकिस्तान बौखला गए हैं. पाकिस्तान ने जहां विश्व समुदाय से गुहार लगाई तो वहीं चीन ने अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने राजनाथ सिंह के टिप्पणी पर कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.

Advertisement

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत में प्रासंगिक लोगों की टिप्पणी से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा नीति का कांग्रेस नेत्री ने समर्थन कर राहुल से माफी मांगी, कहा- मैं रोबोट नहीं

दरअसल, बुधवार को राफेल विमानों की भारत में लैंडिंग के बाद राजनाथ सिंह ने कई ट्वीट किए थे. उन्होंने कहा कि भारत में राफेल विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है. यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट निश्चित ही हमारी वायुसेना की ताकत को बढ़ाएंगे. राजनाथ ने ये भी कहा कि जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की मंशा रखते हैं, उन्हें वायुसेना की इस नई क्षमता से चिंतित होना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राफेल के आने से दहशत में पाकिस्तान, कहा- विश्‍व समुदाय भारत को हथियार जमा करने से रोके

पाकिस्तान को लगी मिर्ची

चीन की इस प्रतिक्रिया से पहले उसके दोस्त पाकिस्तान ने भी राफेल को लेकर बयान दिया था. पाकिस्तान ने विश्‍व समुदाय से गुहार लगाई कि वह भारत को हथियार जमा करने से रोके. इससे दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ शुरू हो सकती है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपने परमाणु हथियारों की संख्‍या और गुणवत्‍ता दोनों को बढ़ा रहा है. भारत अब दूसरा सबसे बड़ा हथियारों का आयातक देश बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement