Advertisement

भारत से तनातनी के बीच नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी करने की सोच रहा चीन

भारत के साथ सिक्किम सेक्टर में सीमा पर तनातनी को देखते हुए चीन अपने नागरिकों को यात्रा चेतावनी जारी करने की सोच रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साद बिन उमर
  • बीजिंग,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

भारत के साथ सिक्किम सेक्टर में सीमा पर तनातनी को देखते हुए चीन अपने नागरिकों को यात्रा चेतावनी जारी करने की सोच रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा, चीन सरकार संबंधित देशों के सुरक्षा हालात के अनुरूप विदेशों में चीनी नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी अधिकार तथा हितों को बेहद महत्व देती है. उन्होंने चीनी मीडिया में छपे भारत में चीनी निवेशकों को आगाह करने वाले लेखों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, हम फैसला करेंगे कि यात्रा संबंधी चेतावनी जारी की जाए या नहीं.

Advertisement

 

बता दें कि चीन की एक शीर्ष सरकारी अखबार ने अपने एक लेख में भारत में काम कर रही चीनी कंपनियों से सावधान रहने और चीनी विरोधी भावनाओं का शिकार होने से बचने के लिए कदम उठाने को कहा था. ग्लोबल टाइम्स में छपी इस लेख में चीनी कंपनियों से तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत में अपना निवेश घटाने को कहा गया.

 

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 6 जून को शुरू हुई तनातनी के बाद से चीनी मीडिया में आए कई लेखों में सीमा पर तनाव बढ़ने के लिए भारत को दोषी ठहराया गया और भारतीय सेना को 1962 के युद्ध की याद दिलाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement