Advertisement

चीन ने 10 एटमी बम ढोने वाली मिसाइल का किया टेस्ट, हरकत पर US की नजर

चीन ने एक ऐसे मिसाइल का टेस्ट किया है जो एक बार में 10 न्यूक्लियर वारहेड ढो सकता है. इसे चीन की न्यूक्लियर क्षमता में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है.

लगातार बढ़ रही चीन की नाभ‍िकीय क्षमता लगातार बढ़ रही चीन की नाभ‍िकीय क्षमता
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

चीन ने एक ऐसे मिसाइल का टेस्ट किया है जो एक बार में 10 न्यूक्लियर वारहेड ढो सकता है. इसे चीन की न्यूक्लियर क्षमता में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है.

अमेरिकी अधिकारियों की थी नजर
वॉशिंगटन फ्री बीकॉन रिपोर्ट के अनुसार डीएफ-5 सी मिसाइल का टेस्ट पिछले महीने किया गया. न्यूक्लियर वारहेड के साथ हुए इस मिसाइल टेस्ट पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर थी.

Advertisement

दस डमी न्यूक्लियर वारहेड से लैस डांगफेंग-5सी मिसाइल को शांक्सी प्रांत में तैयुआन स्पेस लांच सेंटर से लांच किया गया, जो पश्चिम चीन में रेगिस्तान में जाकर गिरी. यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-5 का ही नया संस्करण है जो 1980 के दशक की शुरूआत में सेवा में आई थी.

रिपोर्ट में पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर गेरी रॉस के हवाले से कहा गया, ‘रक्षा मंत्रालय चीन की सैन्य गतिविधियों पर नियमित तौर पर नजर रख रहा.' अमेरिका इससे पहले, कई दशकों तक चीन के परमाणु शस्त्रागर में वारहेड की संख्या 250 होने का अनुमान जताता रहा था, लेकिन रिपार्ट के मुताबिक दस वारहेड के साथ हालिया परीक्षण इस बात का संकेत है कि चीन के पास मौजूद परमाणु अस्त्र कहीं ज्यादा संख्या में हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement