Advertisement

कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार, 361 की मौत, मास्क की भारी किल्लत

चीन के उद्योग मंत्री यूलांग ने सोमवार को बताया कि मास्क की कमी को दूर करने के लिए यूरोप, जापान और अमेरिका से मास्क मंगवाकर इसकी कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

कोरोना के कहर के कारण फैक्ट्रियां आजकल 60 से 70 फीसदी ही उत्पादन कर पा रही कोरोना के कहर के कारण फैक्ट्रियां आजकल 60 से 70 फीसदी ही उत्पादन कर पा रही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

  • चीन में लगातार बढ़ रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा
  • कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या चीन में 17,205 तक
  • चीन में मेडिकल उपकरण और मास्क की हुई किल्लत

चीन में कोरोना से अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है. यह संख्या 2003-2004 में बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है. साथ ही चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है. इनमें 2,103 नए केस शामिल हैं. ऐसे में चीन की सरकार ने सोमवार को कहा कि उसे तत्काल प्रभाव से कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर मेडिकल उपकरणों की जरूरत है.

Advertisement

दिनोंदिन चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. 1.4 अरब की आबदी वाले चीन में कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल उपकरणों की कमी हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, 'चीन में मेडिकल उपकरण की कमी हो गई है. चीन को तत्काल प्रभाव से मेडिकल मास्क, मेडिकल गाउन और सुरक्षा गोगल्स की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: Corona Virus: 324 भारतीयों को लेकर चीन से रवाना एअर इंडिया का विमान नई दिल्ली पहुंचा

वहां के उद्योग मंत्रालय के मुताबिक चीन में सामान्य परिस्थितयों में रोज 20 मिलियन मास्क का उत्पादन होता था, लेकिन कोरोना के कहर के कारण फैक्ट्रियां आजकल 60 से 70 फीसदी ही उत्पादन कर पा रही हैं. हालांकि चीन को साउथ कोरिया, जापान, कजाकिस्तान और हंगरी ने मास्क भेजे हैं.

Advertisement

यूरोप जापान और अमेरिका से मंगवाए जा रहे मास्क

चीन के उद्योग मंत्री यूलांग ने सोमवार को बताया कि मास्क की कमी को दूर करने के लिए यूरोप, जापान और अमेरिका से मास्क मंगवाकर इसकी कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कंपनियां जल्द ही पूरा उत्पादन शुरू कर देंगी और इस कमी को दूर कर लिया जाएगा.

1000 बेड वाला अस्पताल 10 दिनों में बनकर तैयार

इस बीच कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड वाला अस्पताल बनाकर तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में इस अस्पताल में इलाज होना शुरू हो जाएगा. शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक इस अस्थाई अस्पताल के लिए वहां तेजी से काम शुरू हुआ था. करीब 10 दिन पहले कैडियन जिले में अस्पताल निर्माण का काम शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें: Corona virus: चीन में फंसे नागरिकों को भारत ने निकाला, मालदीव ने कहा शुक्रिया

इसके निर्माण में 200 से ज्यादा लोगों को काम पर लगाया गया था. चीन में इस अस्पताल के निर्माण का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था. इस अस्पताल के निर्माण में चार सरकार द्वारा संचालित फर्मों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बहुत कम समय में पूरा कर दिया है.

Advertisement

चीन से 647 भारतीय सुरक्षित निकाले गए

चीन के लिए अभिशाप बन चुकी कोरोना की महामारी के बीच भारत सरकार वहां फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रही है. शनिवार को एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चीन से 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंची थी. रविवार की सुबह भी एअर इंडिया का एक और विमान भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा. चीन के वुहान शहर से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के इस विमान से 323 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. इनके साथ ही मालदीव के 7 नागरिकों को भी दिल्ली लाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement