Advertisement

अब ये चाइनीज मोबाइल ब्रांड भारत में देने जा रहा है दस्तक, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स

चीनी कंपनी शुनरुई कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित Voto मोबाइल ने सोमवार को भारतीय बाजारों में अपने प्रवेश करने की घोषणा की. वोटो मोबाइल के लिए भारत पहला ऑपरेशन मार्केट होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

चीनी कंपनी शुनरुई कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित Voto मोबाइल ने सोमवार को भारतीय बाजारों में अपने प्रवेश करने की घोषणा की. वोटो मोबाइल के लिए भारत पहला ऑपरेशन मार्केट होगा.

वोटो मोबाइल के बिजनेस हेड (ओवरसीज) सयंतन डे ने कहा, 'हमारा दृष्टिकोण भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमारे सस्ते , लेकिन स्मार्ट उपकरणों से लैस फीचर के जरिए क्रांतिकारी बदलाव लाना है.'

उन्होंने कहा कि शुनरुई का वैश्विक मोबाइल ब्रांडों की जरूरतों को पूरा करने का अनुभव वोटो को भारतीय लोगों को लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा. 

Advertisement

शुनरुई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करना चाहता है. शुनरुई कम्युनिकेशंस के सहायक-ब्रांड के रूप में 2007 में स्थापित वोटो मोबाइल ने चीन में फीचर फोन पेश करने के साथ दूरसंचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में दस्तक दिया है. 

बता दें हांग-कांग की एक मोबाइल निर्माता कंपनी Infinix कुछ स्मार्टफोन की सीरीज के साथ भारत में कदम रखने जा रही है. फ्लिपकार्ट पर एक मोबाइल की आधी तस्वीर नजर आ रही है, जो कि Infinix Note 4 हो सकता है. ट्रांजिशन होल्डिंग के स्वामित्व वाली Infinix ने अपने भारतीय वेबसाइट को भी अपडेट कर लिया है जिसमें Zero 4 और Zero 4 Plus नाम से स्मार्टफोन पर नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement