Advertisement

कोरोना वायरस से दुनिया को सबसे पहले चेताने वाले चीनी डॉक्टर की मौत

डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने पिछले साल 30 दिसंबर को अपने साथी डॉक्टरों को इस वायरस के खतरे के बारे में बताया था और उनको चेताया था कि वो इस वायरस से बचने के लिए खास तरह के कपड़े पहनें.

चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग (फाइल फोटो) चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वुहान,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

  • कोरोना वायरस से ही हुई डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का लगा था आरोप
  • पुलिस ने डॉक्टर वेनलियान्ग को जारी किया था नोटिस
कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की गुरुवार को मौत हो गई. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था.

इसके बाद चीन के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने 34 वर्षीय डॉक्टर ली वेनलियान्ग से पूछताछ की थी. इतना ही नहीं, वुहान पुलिस ने डॉक्टर ली वेनलियान्ग को नोटिस भी जारी किया था और उनको सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने का आरोपी बनाया गया था. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने 12 जनवरी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वो एक मरीज के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना: 1 पॉजिटिव केस मिलते ही जापान में 3711 यात्रियों को क्रूज पर छोड़ा

डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने पिछले साल 30 दिसंबर को एक चैट ग्रुप में अपने साथी डॉक्टरों को संदेश भेजा था और इस वायरस के खतरे के बारे में बताया. डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अपने साथी डॉक्टरों को चेतावनी दी कि वो इस वायरस से बचने के लिए खास तरह के कपड़े पहनें.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत पर दुख जताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि हम डॉक्टर ली वेनलियान्ग के निधन से बेहद दुखी हैं. हम सभी को उनके द्वारा किए गए कार्य का जश्न मनाने की जरूरत है.

चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी पूरी तरह से अलर्ट है. चीन, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले एक लाख से ज्यादा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की जांच के लिए अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विशेषज्ञ तैनात किए हैं. फिलहाल 21 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Corona Virus: क्या चीन कर रहा था खतरनाक प्रयोग जिससे फैला वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने बताया कि 1265 विमानों से विदेशों से आए एक लाख 38 हजार 750 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement