Advertisement

पीएम मोदी के बयान पर चीन का जवाब- हमें विस्तारवादी कहना आधारहीन

नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने कहा है कि हमें विस्तारवादी कहना आधारहीन है. हमने 14 में से 12 पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सुलझाया है.

पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( फाइल फोटो) पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर चीन ने दी प्रतिक्रिया
  • हमने 14 में से 12 पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सुलझाया: चीन

चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह में दिए गए संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने कहा है कि हमें विस्तारवादी कहना आधारहीन है. हमने 14 में से 12 पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सुलझाया है.

Advertisement

चीनी दूतावास ने कहा कि चीन ने वार्ता के माध्यम से अपने 14 पड़ोसी देशों में से 12 के साथ सीमा विवाद सुलझाया. चीन को विस्तारवादी के रूप में देखना आधारहीन है. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे. उन्होंने यहां पर जवानों को संबोधित किया. पीएम ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा.

भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है. पीएम मोदी के इस बयान से चीन को मिर्ची लग गई.

इससे पहले पीएम मोदी के लेह दौरे को लेकर चीन ने कहा कि कोई भी पक्ष कुछ भी ऐसा न करे, जिसे माहौल खराब हो. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और चीन लगातार सैन्य और डिप्लोमेटिक बातचीत के जरिए बॉर्डर पर जारी तनाव को कम करने में लगे हुए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे बॉर्डर पर तनाव पैदा हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का चीन को सख्त संदेश-विस्तारवाद का युग खत्म, ये विकासवाद का समय

क्या कहा पीएम मोदी ने

दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को अचानक लेह का दौरा किया. यहां पर उन्होंने सेना के अधिकारियों से मुलाकात की और हालात को जाना. प्रधानमंत्री ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया. पीएम मोदी ने इस दौरान चीन को कड़ा संदेश भी दिया.

ये भी पढ़ें-लेह में पीएम मोदी के भाषण के वो शब्द जो बीजिंग के कान में गूंज रहे होंगे

पीएम मोदी ने कहा कि बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया. मानवता को विनाश करने का काम किया. विस्तारवाद की जीत जब किसी पर सवार हो जाए तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है. इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने के लिए मजबूर हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement