Advertisement

49% भारतीय हैंडसेट मार्केट पर चीन का कब्जा, स्वदेशी कंपनियां हो सकती हैं साफ: सीएमआर इंडिया

इस साल की पहली तिमाह में चीनी कंपनियों का 49 फीसदी भारतीय हैंडसेट बाजार पर कब्जा है. 49 फीसदी कब्जा और 180 फीसदी की बढ़ोतरी से ऐसा लग रहा है जैसे ये कंपनियां स्वदेशी कंपनियों का कुल हैंडसेट मार्केट शेयर पूरी तरह साफ हो सकता है: CMR 

Representational Image (Reuters) Representational Image (Reuters)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

ये तो पता होगा की भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनियां तेजी से अपना बिजनेस बढ़ा रही हैं. लेकिन सीएमआर इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के रेवेन्यू में चेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 2017 की पहली तिमाही में इन कंपनियों के रेवेन्यू में 180 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

हाल ही में IDC की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी, वीवो, ओपो और लेनोवो लगातार भारतीय बाजार में बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाह में चीनी कंपनियों का 49 फीसदी भारतीय हैंडसेट बाजार पर कब्जा है . 49 फीसदी कब्जा और 180 फीसदी की बढ़ोतरी से ऐसा लग रहा है जैसे ये कंपनियां स्वदेशी कंपनियों का कुल हैंडसेट मार्केट शेयर पूरी तरह साफ हो सकता है.

रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिव्यू के मुताबिक 2017 की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन रेवेन्यू 3 लाख 46 हजार मिलियन का रहा है जो पिछली तिमाही से 8 फीसदी कम है. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी कंपनियों के रेवेन्यू में इस दौरान 180 फीसदी का इजाफा हुआ है पिछले साल के मुकाबले.

सीएमआर के टेलीकॉम ऐनालिस्ट कृष्णा मुखर्जी ने कहा है, ‘स्मार्टफोन के इस दौर में चीनी कंपनियों ने पहले से ही टॉप-5 की लिस्ट से भारतीय कंपनियों को बाहर कर दिया है. आने वाले समय में चीनी कंपनियां भारतीय कंपनियों को ऑवरऑल मोबाइल हैंडसेट मार्केट से बाहर कर देंगे’

Advertisement

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग और चीनी कंपनी शाओमी और आईटेल विस्तार के मामले में क्रमशः 27 फीसदी, 9 फीसदी और छह फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप पर थे.

रेवेन्यू के हिसाब से देखा जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की पहली तिमाही में टॉप-5 कंपनियों में नंबर-1 पर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग रही जबकि दूसरे नंबर पर चीनी कंपनी शाओमी है. तीसरे नंबर पर भी चीनी कंपनी वीवो है और चौथे पर भी चीनी कंपनी वीवो का कब्जा है. पांचवे पायदान पर 8.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ऐपल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement