Advertisement

सोशल मीडिया पर चीनी माल का बहिष्कार, लेकिन ट्रेड फेयर में हो रहा है स्वागत

दिल्ली में हर साल 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भारत ने बाहें फैलाकर चीन का स्वागत किया है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि व्यापार के इस सबसे बड़े मेले में विदेशी पवेलियनों में दूसरे देशों के मुकाबले चीन को बकायदा एक अलग हैंगर दिया गया है.

ट्रेड फेयर में चीनी पंडाल ट्रेड फेयर में चीनी पंडाल
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

भारत और चीन के सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते दिवाली पर चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की पूरी कैंपेन चलाई गई. यहां तक सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक जगह-जगह चीइनीज माल की होली जलाई गई, बावजूद इसके भारत में चीनी सामान का स्वागत किया जा रहा है. दिल्ली में हर साल 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भारत ने बाहें फैलाकर चीन का स्वागत किया है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि व्यापार के इस सबसे बड़े मेले में विदेशी पवेलियनों में दूसरे देशों के मुकाबले चीन को बकायदा एक अलग हैंगर दिया गया है.

Advertisement

आईटीपीओ के जनरल मैनेजर जे गुना सेकरन के मुताबिक इंडोनेशिया, इराक, ब्रिटेन, थाइलैंड, यूएई, चीन, तुर्की, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम सहित कई देशों की 225 से अधिक कंपनियां इस मेले में भाग ले रहे हैं. विदेशी हैंगर्स को पिछले साल 1900 स्क्वायर फीट जगह दी गई थी जिसे इस साल बढ़ाकर 2500 स्क्वायर फुट कर दिया गया है. इसमें चीन को बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा जगह दी गई है.

हर साल ट्रेड फेयर के हॉल नम्बर 18 में विदेशी भागीदारों के स्टॉल्स लगते थे, जिनमें चीन भी शामिल होता था. लेकिन इस साल चीन को अलग हैंगर दिया गया है. हालांकि इस हैंगर में चीन के अलावा कुछ दूसरे एक्जिबिटरर्स भी मौजूद हैं. लेकिन ज्यादातर स्टॉल चीन के ही हैं. ये अलग बात है कि चीन इस साल अपने उत्पादों से ज्यादा अपने तकनीक के साथ ट्रेड फेयर में आया है. इसलिए चीन के स्टॉल बेशक ज्यादा हैं लेकिन खरीदारी करने वाले लोग चीन से खुश नहीं हैं.

Advertisement

यहां आ रहे लोगों के मुताबिक चीनी सामान का बहिष्कार करने जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन चीन इस बार कुछ खास लाया ही नहीं जिसे खरीदा जाए. जितने भी स्टॉल हैं वो तकनीक संबंधी है, ऐसे में व्यापारियों के लिए फिर भी कुछ ऑप्शन हैं, लेकिन आम खरीदारों के लिए कुछ खास नहीं.

पाकिस्तान नहीं ले रहा हिस्सा

इस बार ट्रेड फेयर में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, साउथ कोरिया, म्यांमार, साउथ अफ्रीका, चाइना, यूएई, यूके समेत कई देशों की 225 से ज्यादा एक्जिबिटर्स इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन पिछले साल की ही तरह पाकिस्तान इस साल भी ट्रेड फेयर में भाग नहीं ले रहा है. लिहाजा पाकिस्तानी सूट और मसालों के शौकीन लोग थोड़े निराश भी नजर आए.

टर्की और वियतनाम बना पहली पसंद

हॉल नम्बर 18 में वैसे को हर साल थाईलैंड के स्टॉल्स लोगों को लुभाते हैं, लेकिन इस बार टर्की के स्टॉल पर खूबसूरत लैम्प और लाइटिंग्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इतना ही नहीं टर्की इस साल रशियन सिल्वर और ब्रास की जूलरी लेकर भी आया ह, जो महिलाओं की खासा पसंद बनी हुई है. इनमें ईयर रिंग और फिंगर रिंग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. एक्जिबिटर्स की मानें तो ये कोई सामान्य जूलरी नहीं है बल्कि इन्हें पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है. वियतनाम में लकड़ी से बनी हैट भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement