Advertisement

बेहोश मरीज के साथ Selfie लेने पर तीन डॉक्टर सस्पेंड

चीन के शांग्सी प्रांत में ऑपरेशन के दौरान मरीज के साथ सेल्फी लेना करीब दर्जनभर डॉक्टरों के लिए आफत बन गया. शियान शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, सेल्फी खींचने वाले तीन चिकित्सकों को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि शेष चिकित्सकों को प्रशासनिक चेतवानी दी गई है.

ऑपरेशन थि‍एटर में ली गई तस्वीरों में से एक फोटो ऑपरेशन थि‍एटर में ली गई तस्वीरों में से एक फोटो
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 22 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

चीन के शांग्सी प्रांत में ऑपरेशन के दौरान मरीज के साथ सेल्फी लेना करीब दर्जनभर डॉक्टरों के लिए आफत बन गया. शियान शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, सेल्फी खींचने वाले तीन चिकित्सकों को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि शेष चिकित्सकों को प्रशासनिक चेतवानी दी गई है.

चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, चीन में लोकप्रिय नेटवर्किंग मोबाइल एप्प 'वीचैट' पर इस सेल्फी को खूब शेयर किया गया है और लोगों ने मरीज के साथ खिंची तस्वीरों पर नाराजगी जताई है. तस्वीर में ऑपरेशन थियेटर के अंदर अचेतावस्था में पड़े मरीज के आगे सभी चिकित्सक मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

ब्यूरो द्वारा जांच में पता चला कि यह तस्वीर शियान के फेंगचेंग अस्पताल के पुराने ऑपरेशन थिएटर में 15 अगस्त को ली गई थी. चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन थिएटर में हुए आखिरी ऑपरेशन की यादगार के तौर पर यह तस्वीर ली थी. ब्यूरो ने अस्पताल के निदेशकों के खिलाफ भी प्रशासनिक अनुशानात्मक कदम उठाते हुए जुर्माना लगाया है.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement