Advertisement

चिन्मयानंद केसः SIT ने सीलबंद लिफाफे में पेश की प्रोग्रेस रिपोर्ट

पीड़िता की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई मिसलेनियस एप्लीकेशन में स्वामी चिन्मयानंद पर नई धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है. 

स्वामी चिन्मयानंद (फोटो-ANI) स्वामी चिन्मयानंद (फोटो-ANI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • 4 हफ्ते बाद वीडियो क्लिप की रिपोर्ट आने की संभावना
  • इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा से रेप मामले में एसआईटी ने सीलबंद लिफाफे में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की. साथ ही कोर्ट को वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट ना आने की जानकारी भी दी. एसआईटी ने कोर्ट को बताया 4 हफ्ते बाद वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने की संभावना है.

Advertisement

पीड़िता की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई मिसलेनियस एप्लीकेशन में स्वामी चिन्मयानंद पर नई धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई. इस मामले में पीड़िता ने 5 सितंबर को दिल्ली के लोधी थाने में केस दर्ज कराया था. कोर्ट ने पीड़िता की अर्जी पर राज्य सरकार से जवाब मांगा. इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच एसआईटी जांच की मॉनिटरिंग कर रही है.  

एसआईटी की ओर से एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस पंकज भाटिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. बता दें कि निचली अदालत से स्वामी चिन्मयानंद और पीड़िता दोनों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

एलएलएम में होगा छात्रा का एडमिशन

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा का दाखिला एलएलम में होगा. छात्रा का दाखिला बरेली के एक कॉलेज में होगा. यह आदेश सीजीएम कोर्ट से हुआ था. इस बाबत छात्रा के पिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. छात्रा चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की आवाज का नमूना लिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement