Advertisement

साउथ सिनेमा को इग्नोर करने पर चिरंजीवी की बहू नाराज, PM मोदी पर उठाए सवाल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की तमाम हस्त‍ियों ने शिरकत की. जबकि इस कार्यक्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक भी शख्स नजर नहीं आया. इस पर नाराजगी जताते हुए साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की बहू उपासना कोनिडेला ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं.

उपासना कोनिडेला उपासना कोनिडेला
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वें वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की तमाम हस्त‍ियों ने शिरकत की. जबकि इस कार्यक्रम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक भी शख्स नजर नहीं आया. इस पर नाराजगी जताते हुए साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की बहू उपासना कोनिडेला ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं.

उपासना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह नजरअंदाज किए जाने पर सवाल किया कि जब यह सम्मेलन भारतीय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए था तो फिर इसमें साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से किसी को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया.

Advertisement

चिरंजीवी की बहू, और एक्टर राम चरन की पत्नी उपासना कोनिडेला ने पीएम मोदी पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज करने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने आमिर-शाहरुख के साथ पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे नरेंद्र मोदी जी, भारत के दक्ष‍िणी हिस्से में रहने वाले हम लोग आपका गुण गाते हैं और बतौर प्रधानमंत्री आपको पाकर बहुत गर्व महसूस करते हैं. सम्मान के साथ कह रहे हैं कि हमें लगता है कि कार्यक्रम में लीडिंग पर्सनैलिटीज और कल्चरल आइकन का प्रतिनिधित्व केवल बॉलीवुड तक सीमित रहा. साउथ फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. मैं अपनी भावनाओं को दर्द के साथ साझा कर रही हूं. उम्मीद है इसे सही दिशा में लिया जाएगा.'

साउथ में चिरंजीवी का परिवार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग फैमिली में शुमार है. चिरंजीवी, उनके भाई पवन कल्याण, बेटे राम चरन तीनों एक्टर्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर नाम हैं. वहीं उपासना अपोलो ग्रुप के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी की पोती और एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन शोभा कामिनेनी की बेटी हैं.

Advertisement

बता दें इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ लोगों तक गांधी के संदेशों को पहुंचाए जाने के तरीकों पर चर्चा की. फिल्म सेलिब्रिटी इस मौके पर काफी उत्साहित नजर आए और मोदी जी द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय काम की प्रशंसा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement