Advertisement

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी के अंतिम संस्कार में पहुंचे साउथ के दिग्गज स्टार्स

चिरंजीवी सरजा की अंतिम यात्रा में साउथ सुपरस्टार यश समेत किच्चा सुदीप और शिव राजकुमार जैसे एक्टर्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

चिरंजीवी सरजा चिरंजीवी सरजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

जबसे साउथ एक्टर चिरंजीवी सरजा के निधन की खबर सामने आई है तबसे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. इतनी कम उम्र में एक्टर का यूं चले जाना सभी को खल रहा है और सभी उनके निधन पर दुखी नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी सरजा की अंतिम यात्रा के दौरान की फोटोजो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी अंतिम में साउथ के दिग्गज कलाकार भी शामिल हुए हैं.

Advertisement

चिरंजीवी सरजा की अंतिम यात्रा में साउथ सुपरस्टार यश समेत किच्चा सुदीप और शिव राजकुमार जैसे एक्टर्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. एक्टर की वाइफ मेघना राज भी वहां मौजूद थीं और रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया था. बता दें कि शनिवार को एक्टर का 39 साल की उम्र में नधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सीने में दर्द हो रहा था. रिपोर्ट्स में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है.

कटरीना कैफ ने शेयर किया अंडरवॉटर डाइविंग का वीडियो, ऋतिक रोशन ने किया कमेंट

'म्यूजिशियन' बनीं कंगना, घर में पियानो पर बजाई लव स्टोरी की धुन

चिरंजीवी के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने भी शोक व्यक्त किया. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लिखा- इस खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया. वाकई में इस खबर से मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया. ये बहुत ही जल्दी था. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हमारे पास शब्द कम पड़ गए हैं.

Advertisement

2009 में की थी अपन्त

चिरंजीवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में वायुपुत्र फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने वृद्धनायका, चंद्रलेखा, अदाया, खाकी, आई लव यू और तमाम फिल्मों में काम किया था. उनकी आखि‍री फिल्म शिवअर्जुना थी. ये फिल्म साल 2020 में मार्च के महीने में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement