Advertisement

चित्रा मुद्गलः 2018 की साहित्य अकादमी सम्मान विजेता, कथा ही पहचान है

लेखिका चित्रा मुद्गल को साल 2018 के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.

चित्रा मुद्गल (फोटो- @sahityaakademi) चित्रा मुद्गल (फोटो- @sahityaakademi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

आधुनिक हिंदी कथा-साहित्य की बहुचर्चित लेखिका चित्रा मुद्गल को साल 2018 के प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार उन्हें उनकी कृति ‘पोस्ट बॉक्स नंबर 203- नाला सोपारा’ के लिए मिला है. चित्रा मुद्गल आधुनिक हिंदी की सर्वाधिक पठनीय लेखकों में से एक हैं. उनके लेखन में समूचा एक दौर दिखता है.

चित्रा मुद्गल का जन्म 10 सितंबर 1944 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित पैतृक गांव निहाली खेड़ा और उच्च शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय में हुई. चित्रा मुद्गल की पहली कहानी स्त्री-पुरुष संबंधों पर थी, जो 1955 में प्रकाशित हुई.

उनके अब तक लगभग तेरह कहानी संग्रह, तीन उपन्यास, तीन बाल उपन्यास, चार बाल कथा संग्रह, पांच संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. बहुचर्चित उपन्यास 'आवां' के लिए उन्हें व्यास सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें इंदु शर्मा कथा सम्मान, साहित्य भूषण, वीर सिंह देव सम्मान मिल चुका है. साहित्य अकादमी पुरस्कार इनमें सबसे ताजा है.

Advertisement

तू कल चला जाएगा, तो मैं क्या करूंगा...गाते-गाते उदास कर गए मोहम्मद अजीज

चित्रा मुद्गल की कहानियां अनायास ही पाठकों को अपनी ओर खींचती हैं. वह लेखन के अलावा चित्रकला और महिलाओं के लिए संघर्ष करने में भी गहरी रुचि रखती हैं. चित्रा मुद्गल नए स्त्री-विमर्श की कथाकार हैं. वह खुद बताती हैं कि सोमैया कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह श्रमिक नेता दत्ता सामंत के संपर्क में आईं और श्रमिक आंदोलन से जुड़ी रहीं. उन्हीं दिनों घरों में झाडू-पोंछा कर, उत्पीड़न और बदहाली में जीवन-यापन करने वाली बाइयों के बुनियादी अधिकारों की बहाली के लिए संघर्षरत संस्था 'जागरण' की बीस वर्ष की वय में सचिव बनीं. वह बताती हैं कि 'कई बार घर का माहौल और आस-पड़ोस की कई समस्याएं दुखी कर देती थीं.

पढ़ाई और महिलाओं के संघर्ष के दौरान ही उन्हें लगा कि इनका निदान तभी संभव है, जब इनकी जड़ों को खंगाला जाए. इसी से उनके मन में लेखन की प्रवृत्ति पैदा हुई. हालांकि कुछ निजी कारणों ने भी उन्हें लिखने के लिए प्रेरित किया. एक बार उन्होंने कहा था कई बार घरेलू माहौल की वजह से भी क्षोभ होता था. मन के अंदर आग है तो उसका सकारात्मक उपयोग क्यों न करें? जो आक्रोश उभरता है, वो आम जन के साथ साझा होता है. मेरे अंदर के गुस्से और असंतोष ने मुझे लिखने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

जयंती विशेष: खय्याम की रुबाइयां और बच्चन का हालावाद

समाजसेवा और लेखन अलग-अलग विशाल क्षेत्र, फिर उन्होंने इसे साधा कैसे के जवाब में एक बार उन्होंने कहा था, मेरा शुरू से ही सामाजिक कार्यों में मन लगता था. सौमैया कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मैं संगठित-असंगठित दोनों तरह के श्रमिक आंदोलनों में सक्रिय रही. रुचि और जरुरत के अनुसार वक्त निकल जाता है. जब मैं देखती हूं कि लोग अपने ही देश में विस्थापन के लिए मजबूर हैं, उन्हें खाने के लिए, पहनने के लिए यानी उनकी मूलभूत जरुरतों के लिए भी सरकार कुछ नहीं कर रही तो एक इंसान होने के नाते मुझे इनकी सहायता करनी चाहिए और मैं यही प्रयास करती हूं.

चित्रा मुद्गल का मानना है कि जिस तरह साहित्यकार कभी समझौता नहीं करता, एक पत्नी और मां अपना दायित्व नहीं भूलती, उसी तरह एक समाजसेवी भी समाज के प्रति अपना कर्तव्य नहीं भूलता. सबकी अपनी-अपनी सीमाएं और प्रतिबद्धताएं हैं. अपनी शादी की घटना को वह अब भी भूली नहीं हैं. उन्हीं के शब्दों में, उस जमाने में अंतरजातीय विवाह करने का फैसला लेने के कारण काफी कठिनाई हुई. लेकिन मुझे कठिन मार्ग अपनाने में कभी कोई झिझक नहीं हुई.

अवध नारायण मुद्गल से अपनी शादी की कथा बताते हुए वह आज भी बहुत भावुक हो जाती हैं. उनका कहना है कि इस शादी को लेकर घर वालों का काफी विरोध था. इतना कि घर में बहुत हंगामा हुआ. मेरे पक्ष में मेरे अपने ही नहीं थे. किसी तरह 17 फरवरी, 1965 को शादी तो हो गई, लेकिन घरवालों की नाराजगी कम न हुई. यहां तक कि उनकी शादी के बाद घरेलू समारोहों और रिश्तेदारियों में उनका जाना बंद हो गया. उनके मां बनने के बाद उनके पिताजी के गुस्से में कमी आई और वह अस्पताल में उनके बेटे को देखने गए, लेकिन उनसे कोई बात नहीं की. शादी के लगभग 10 साल बाद घरवालों से उनकी बातचीत शुरू हुई.

Advertisement

शायद इसीलिए चित्रा मुद्गल के समूचे लेखन में उनके पात्रों की जिंदगी बहुत चुनौतीपूर्ण दिखती है. पर इसने उनकी रचनाओं को काफी लोकप्रिय बनाया. उनकी रचना यात्रा में उपन्यास, कहानी, नाटक, लघुकथा, लेख आदि सभी विधाएं शामिल हैं. उनकी प्रमुख कृतियों में उपन्यास- 'एक जमीन अपनी', 'आवां', 'गिलिगडु'; कहानी संग्रह- 'भूख', 'जहर ठहरा हुआ', 'लाक्षागृह', 'अपनी वापसी', 'इस हमाम में', 'ग्यारह लंबी कहानियाँ', 'जिनावर', 'लपटें', 'जगदंबा बाबू गाँव आ रहे हैं', 'मामला आगे बढ़ेगा अभी', 'केंचुल', 'आदि-अनादि'; लघुकला संकलन- 'बयान'; कथात्मक रिपोर्ताज- तहखानों मे बंद; लेख- 'बयार उनकी मुठ्ठी में'; बाल उपन्यास- 'जीवक', 'माधवी कन्नगी', 'मणिमेख'; नवसाक्षरों के लिए- 'जंगल'; बालकथा संग्रह- 'दूर के ढोल', 'सूझ बूझ', 'देश-देश की लोक कथाएं'; नाट्य रूपांतर- 'पंच परमेश्वर तथा अन्य नाटक', 'सद्गति तथा अन्य नाटक', 'बूढ़ी काकी तथा अन्य नाटक' शामिल है.

याद रहे कि साहित्य अकादमी पुरस्कारों का उद्देश्य उच्च साहित्यिक मानदंड स्थापित करना तथा भारतीय भाषाओं और भारत में होने वाली साहित्यिक गतिविधियों का पोषण और समन्वय करना है. इन पुरस्कारों की अनुशंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा की गई. बहरहाल चित्रा मुद्गल खुद भी मानती हैं कि सफलता किसी को भी निर्वात में नहीं मिलती. वह लगन, परिश्रम और विद्वता की मांग करती है और जिस शख्स में ये सारे गुण हों वह अपने आप में एक मुकम्मल व्यक्तित्व बन जाता है. वह पहले से ही एक मुकम्मल लेखक व व्यक्तित्व हैं. साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए उन्हें साहित्य आजतक की ओर से बधाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement