Advertisement

शेर की शादी में कटा 9 किलो का केक, शामिल हुए 400 बाराती

शादी की पार्टी तो हम सब खूब एंजॉय करते हैं फिर चाहे फैमिली फंक्शन हो या फिर किसी दोस्त की शादी लेकिन क्या आप कभी किसी शेर की शादी में शरीक हुए हैं...

शेर-शेरनी की शादी, बांग्लादेश शेर-शेरनी की शादी, बांग्लादेश
वन्‍दना यादव
  • ढाका ,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इसी के साथ शादी वाले घरों में रौनक भी दिखने लगती है. अभी हाल में एक ऐसी शादी सामने का किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

जी हां, बांग्लादेश के Zoo में एक शेर और शेरनी की शादी संपन्न हुई है जिसमें लगभग 400 लोग बाराती के रूप में शामिल हुए. इस अजब-गजब शादी में शेर और शेरनी के लिए 9 किलो का केक भी बनवाया गया था मिसे खासतौर से मीट से बनाया गया था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शेरनी नोवा और शेर नभ की शादी का रिसेप्शन दिया गया और इस कार्यक्रम में 400 मेहमानों ने हिस्सा लिया. चटगांव जिले के सरकारी प्रशासक ने बताया कि यह कुछ अलग सा समारोह था और हमने शेर-शेरनी की शादी के मौके पर प्राणी उद्यान को खूब सजाया गया था और लोगों के खाने का पीने का भी इंतजाम किया गया था.

उद्दीन ने कहा कि इसका लक्ष्य ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकर्षित करना और प्राणी जोड़ों को प्रजनन करने के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराना है. इस कार्यक्रम से पहले भी स्कूली बच्चों को पार्टी दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement