Advertisement

TMC सांसद बोले- ममता के खिलाफ बोलने वालों की जबान काट दो

टीएमसी सांसद इदरीस अली ने ममता बनर्जी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी भी हैरान है.

ब्रजेश मिश्र/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली ने ममता बनर्जी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी के अन्य नेता भी हैरान हैं. एक सार्वजनिक सभा में टीएमसी सांसद ने कहा कि ममता के खिलाफ बोलने वालों की जबान काट देने चाहिए और उनके अंगों को चीर देना चाहिए.

बताया जा रहा है कि इदरीस का यह बयान सीनियर सीपीआई (M) नेता गौतम देब के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चोर कहा था.

Advertisement

पार्टी ने तलब किया जवाब
इदरीस की पहचान एक बेकरी प्रोडक्ट के उद्योगपति के तौर पर है साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी पकड़ मजबूत है. उनके इस बयान से पार्टी न सिर्फ शर्मिंदा है बल्कि गुस्से में भी है. इदरीस के बयान को लेकर कुछ ही घंटों बाद पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मैंने इदरीस के बयान का वीडियो देखा है. यह काफी गलत है. पार्टी ऐसे बयानों से सहमत नहीं है. उनसे इस बारे में जवाब तलब किया गया है. पार्टी जरूरी एक्शन लेगी.'

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
पूर्व मंत्री और सीनियर CPI (M) नेता गौतम देब को लेकर पहले भी इदरीस अली ने ऐसे बयान दिए हैं. सारदा घोटाले में मुख्यमंत्री और टीएमसी के मंत्री मुकुल रॉय के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी पर भी इदरीस भड़क गए थे और ऐसा ही बयान दिया था.

Advertisement

टीएमसी सांसद का बयान आने पर सीपीआई नेता ने पलटवार किया है. उन्होंने इदरीस के आईएसआईएस से संबंध होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'इदरीस अली ISIS के सदस्य हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement