Advertisement

एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर इलाहाबाद में क्रैश, पायलट सुरक्षित

यूपी के इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश
जुगल पुरोहित
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

यूपी के इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस के उड़ान भरी थी और ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा थी.

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से ये हादसा हुआ है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उड़ान के वक्त दो पायलट हेलिकॉप्टर में सवार थे और दोनों की सुरक्षित हैं.

Advertisement

पहले भी क्रैश हुए चॉपर
पिछले कुछ दिनों से लगातरा सेना के विमानों की क्रैश होने की घटनाएं सामने आईं हैं.राजस्थान के बाड़मेर में कुछ महीने पहले ही भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी. उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भारतीय वायु सेना का MI17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही इस हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement