Advertisement

दिल्ली से मुंबई रवाना हुईं छोटी सरदारनी फेम निमरित कौर अहलूवालिया, बताया कैसा था सफर

निमरित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ा रहा है. एयरपोर्ट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको वहां पर आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा.

निमरित कौर अहलूवालिया निमरित कौर अहलूवालिया
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

छोटी सरदारनी की मेहर यानी एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया अपने घर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. आजतक के साथ निमरित ने लॉकडाउन के बाद अपने पहले सफर का अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज़ बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ट्रैवल करना रिस्क की बात है.

लॉकडाउन के बाद पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल कर रही हैं निमरित

Advertisement

निमरित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ा रहा है. एयरपोर्ट पर टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको वहां पर आप को आरोग्य सेतु ऐप दिखाना होगा.

निमरित अपने घर से ही PPE किट पहन कर निकलीं और उन्होंने अपना वीडियो भी साझा किया है. एयरपोर्ट पर हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है और चेकिंग हो रही है.

निमरित कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरी तरह तैयार नजर आईं. उनका कहना है कि अब हमें अपने काम के लिए बाहर निकलना पड़ेगा और मुझे अपनी सेफ्टी का खुद ही ख्याल रखना पड़ेगा. शूट का कॉल आ गया है और मुंबई पहुंचकर निमरित को क्वारनटीन में भी रहना होगा.

Advertisement

पराठे पर जीएसटी लगने की बात पर उड़े वरुण धवन के होश, बोले- क्या बकवास है

बीते दौर के एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, गरीबी में बिताए आखिरी दिन

बता दें कि निमरित सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर का किरदार निभा रही हैं. यह सीरियल कलर्स चैनल पर आता है और इसकी टीआरपी अच्छी रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement