Advertisement

Exclusive: छोटी सरदारनी से बाहर नहीं हुई हैं सिमरन सचदेवा, एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई

आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस सिमरम सचदेवा ने इस बात से सस्पेंस खत्म कर दिया है कि वो छोटी सरदारनी छोड़ रही हैं या नहीं. जानिए क्या था पूरा विवाद

सिमरन सचदेवा सिमरन सचदेवा
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

सीरियल छोटी सरदारनी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो का हर कलाकार दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. लेकिन इस लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग लंबे समय से रुकी हुई है. ऐसे में खबरें ऐसी आई थीं कि छोटी सरदारनी में हरलीन का रोल प्ले करने वाली सिमरन सचदेवा शो छोड़ रही हैं. लेकिन अब आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात से सस्पेंस खत्म कर दिया है.

Advertisement

क्या छोटी सरदारनी छोड़ रहीं सिमरन सचदेवा?

सिमरन सचदेवा ने इंटरव्यू में बताया है कि वो शो को नहीं छोड़ने जा रही हैं. जी हां, सिमरन सचदेवा छोटी सरदारनी का हिस्सा बनी रहेंगी. शो में हरलीन का किरदार आगे भी वहीं निभाती दिखेंगी. सिमरन ने बताया है कि शो के प्रोड्यूसर के साथ कुछ बातचीत चल रही थी लेकिन उन्हें अब सुलझा लिया गया है. वो कहती हैं- छोटी सरदारनी के प्रोड्यूर्स चाहते थे कि मैं अपनी सैलरी 40 प्रतिशत तक कम कर लूं, अब ये फैसला लिया तो कोरोना के चलते था, लेकिन मुझे ये ज्यादा ठीक नहीं लगा. उस समय जब बात नहीं बन रही थी, तब मैंने कहा था कि मैं ये शो छोड़ रही हूं.

क्या था पूरा विवाद?

अब सिमरन बताती हैं कि उन्होंने पहले मना जरूर किया था लेकिन बाद में उनकी प्रोड्यूसर्स के साथ मीटिंग हुई और फिर उन्होंने शो से जुड़े रहने का फैसला किया. वो कहती हैं- शो के प्रोड्यूसर्स मुझ से बात कर रहे थे. मैं अपनी सैलरी 40 प्रतिशत कम करने को तैयार नहीं थी. हमारे पहले के भी कुछ पैसे नहीं दिए गए थे. ऐसे में बाद में आपसी सहमति से एक फैसला लिया गया और मैंने शो ना छोड़ने का मन बनाया.

Advertisement

अस्पताल में पियानो बजाते वाजिद खान का वीड‍ियो वायरल, भाई साजिद ने किया शेयर

कोरोना के चलते सीरियल विद्या हुआ ऑफ एयर, मेकर बोले- मैं हैरान और बहुत दुखी हूं

बता दें कि छोटी सरदानी में सरबजीत और मेहर की प्रेम कहानी दिखाई जाती है. शो में निमरित कौर, मेहर का रोल प्ले कर रही हैं तो वही अविनेश रेखी, सरबजीत के किरदार में दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement