Advertisement

क्रिस गेल ने 'परोसी' शराब और फिर जड़ा सिक्स

क्रिस गेल जब तक मैदान पर रहते हैं विरोधी गेंदबाज चैन की सांस नहीं ले पाते हैं. उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ हर कोई उठाता है लेकिन गेल क्रिकेट मैदान के अलावा ऑफ द फील्ड भी जलवे बिखेरने का मौका नहीं गंवाते हैं.

क्रिस गेल क्रिस गेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

क्रिस गेल जब तक मैदान पर रहते हैं विरोधी गेंदबाज चैन की सांस नहीं ले पाते हैं. उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ हर कोई उठाता है लेकिन गेल क्रिकेट मैदान के अलावा ऑफ द फील्ड भी जलवे बिखेरने का मौका नहीं गंवाते हैं. एक क्लब में पहुंचे गेल ने वहां मौजूद लोगों के साथ शराब पी और फिर लोगों को ड्रिंक्स सर्व भी की.

Advertisement

35 वर्षीय गेल साउथ डेवन टीम की ओर से समरसेट के ऑलराउंडर पीटर ट्रेगो के लिए खेले गए बेनेफिट मैच में नजर आए थे. बीबीसी स्पोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में कुछ पैग चढ़ाने के बाद गेल ने जोरदार छक्का मारा और बाद में डेवन क्रिकेट लीग बी डिविजन के करार पर दस्तखत किए.

कमेटी के सदस्य पॉल हूपर ने कहा, 'खेल के समर्थन में उन्हें वापस पाकर हमें बहुत खुशी हो रही है.' इस मैच के बाद गेल ने कहा, 'यह एक खुशनुमा दिन था.' इसके दो दिन पहले ही गेल ने समरसेट की ओर से नॉटआउट 151 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement