Advertisement

जब चंकी पांडे को हाथ में चप्पल लेकर मारने को दौड़ी प्रभास फैन

चंकी पांडे ऐसे सितारों में शुमार हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया है तो निगेटिव रोल में दर्शकों भी चौंकाया भी दिया है. पिछले महीने वह फिल्म साहो में नजर आए थे जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने देवराज की भूमिका निभाई थी.

चंकी पांडे चंकी पांडे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

चंकी पांडे ऐसे सितारों में शुमार हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया है तो निगेटिव रोल में दर्शकों भी चौंकाया भी दिया है. पिछले महीने वह फिल्म साहो में नजर आए थे जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने देवराज की भूमिका निभाई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले वहीं चंकी के काम को सराहा भी गया. लेकिन चंकी के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें उनका निगेटिव कैरेक्टर पसंद नहीं आया. चंकी ने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने फिल्म साहो को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, ''इस फिल्म में मुझे जैसा रिस्पॉन्स मिला उसे देखकर मैं चकित रह गया. हाल ही में जब मैं कहीं बाहर निकला था उस समय एक आंटी चप्पल लेकर मारने आ गई मुझे. मैंने पूछा क्या हुआ? मैंने आपके साथ क्या किया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आपने मेरे साथ कुछ नहीं किया है, लेकिन आपने बाहुबली (प्रभास) का गला निचोड़ दिया. चंकी पांडे आप बहुत कमीने हो. हम आपको पहले बहुत पसंद करते थे, लेकिन अब आप दुष्ट हो गए हो. इस तरह के रिस्पॉन्स भी मुझे मिले हैं.''

चंकी से पूछा गया कि 'साहो' में देवराज का रोल प्ले करना आपके लिए कितना मुश्किल रहा? इसके जवाब में उन्होंने बताया, ''हां बहुत यह किरदार चैलेंजिंग था. देवराज बाहुबली के खिलाफ होता है जिसे इंडिया में भगवान माना जाता है. मैं बहुत डरा हुआ था जब मेकर्स ने मुझे उनके सामने खड़ा कर दिया. मैंने खुद को देखा सिंगल पसली और वह डबल पसली, लेकिन डायरेक्टर ने मुझे समझाया कि वह मुझे निर्दय और क्रूर बना रहे थे. उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि आपका किरदार लोगों को पसंद आएगा, कोई आपकी बॉडी पर फोकस नहीं करेगा.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे की अगली फिल्म का नाम जवानी जानेमन है. इसमें वह सैफ अली खान और तब्बू के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी डेब्यू कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement