Advertisement

CID की ये एक्ट्रेस है प्रेग्नेंट, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं PHOTOS

टीवी शो CID में अपनी खूबसूरती और एक्शन इमेज से दर्शकों का ध्यान आ‍कर्ष‍ित करने वाली एक्ट्रेस जान्वी छेड़ा ने अपने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर कर दी है. जान्वी ने ये खबर इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ शेयर की है.

जान्वी छेड़ा जान्वी छेड़ा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

टीवी शो CID में अपनी खूबसूरती और एक्शन इमेज से दर्शकों का ध्यान आ‍कर्ष‍ित करने वाली एक्ट्रेस जान्वी छेड़ा ने अपने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर कर दी है. खुशखबरी यह है कि जान्वी जल्द ही मां बनने जा रही हैं. उन्होंने यह अपडेट इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली अपनी तस्वीर के साथ शेयर करके दिया है.

बता दें कि CID शो में जान्वी इंस्पेक्टर श्रेया का रोल अदा कर रही हैं. जान्वी पहली बार मां बनने जा रही हैं और वह अपनी जिंदगी के इस दौर को बेहद एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उनकी इस खूशी को इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरों में देखा जा सकता है. जान्वी साल 2011 में बॉयफ्रेंड निशांत संग शादी के बंधन में बंधी थी और अब यह कपल नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Advertisement

 

बेबी बंप वाली फोटो शेयर करते हुए जान्वी ने कैप्शन में यह भी लिखा है कि वह अपनी 6 महीने की प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं.

CID के अलावा जान्वी 'बालिका वधु', 'छूना है आसमान', 'मायका' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement