Advertisement

लॉरेन: लड़की है या बिजली

बॉलीवुड में अपने डांस के जौहर दिखाने वाली लॉरेन इन दिनों झलक दिखला जा में छाई हुई हैं. जब डांस फ्लोर पर उनके पांव थिरकते हैं, तो हर कोई सांस लेना भूल जाता है.

लॉरेन गॉतलिब लॉरेन गॉतलिब
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

झलक दिखला जा के मंच ने अमेरिकी बाला लॉरेन गॉतलिब को घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बना दिया है. जब डांस फ्लोर पर उनके पांव थिरकते हैं, तो हर कोई सांस लेना भूल जाता है. उन्होंने सो यू थिंक यू कैन डांस में फाइनलिस्ट बनकर पहचान बनाई और इस साल एबीसीडी फिल्म में रोल करके अपने डांस स्किल्स का लोहा मनवाया. वे कहती हैं, ‘‘बचपन से ही मेरा ख्वाब अपने डांस के शौक को आगे बढ़ाने के लिए हॉलीवुड जाने का था.

टीवी शो से मुझे पहचान मिली. बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर रेमो डी’सूजा की मुझ पर नजर पड़ी और एबीसीडी मिली. हॉलीवुड की बजाय बॉलीवुड में जाने का मेरा रिस्क एकदम सही बैठा. यही झलक दिखला जा के साथ भी है. इस शो ने मुझे पूरे इंडिया में पहचान दिलाई है.

डायरेक्टर मुझे कॉल कर रहे हैं.’’ लॉरेन खुद को खुशनसीब मानती हैं कि रियलिटी शो के उनके सफर ने उन्हें सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचाया. अपने जीवन से जुड़े इत्तेफाक को लेकर वे कहती हैं, ‘‘मैं लकी हूं कि सही मौका मुझे ढूंढ ही लेता है. फिल्मों को लेकर मेरा लक्ष्य तय है, देखें अब मेरे लिए अगला कदम क्या होगा.’’

यह गोल्डन दौर है जब रियलिटी शो में आने वाले आम इनसान छोटे और बड़े परदे पर अपनी पहचान  हासिल कर रहे हैं. तभी तो हर हफ्ते के साथ 25 वर्षीया लॉरेन की लोकप्रियता में इजाफा होता जा रहा है.

लॉरेन

इनका भी जलवा है

डांसिंग शो से लेकर फिल्मों तक ये रियलिटी स्टार अपना हुनर दिखाने में लगे हैं.

सलमान खान
डांस इंडिया डांस से फेमस “ए. एबीसीडी हिट रही. अब फ्रीडम में दिखेंगे.

राघव जुयाल
स्लो मोशन में डांस करना उनकी खासियत है, सोनाली केबल अगली फिल्म.

अरिजीत सिंह
फेम गुरुकुल से आए, आशिकी-2 का तुम ही हो साल का सबसे बड़ा हिट.

मोनाली ठाकुर
इंडियन आइडल से पहचान बनी. गाने गाए और अब मैंगो फिल्म में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement