Advertisement

सर्कस: 30 साल पहले भी शाहरुख को देखने के लिए लगती थी लाइन, रेणुका शहाणे का खुलासा

टीवी शो सर्कस में रेणुका ने शाहरुख के साथ काम किया है. उन्होंने बताया उस दौर में जब वे बड़े फिल्मस्टार नहीं थे. तब भी मैंने उनको 20 हजार लोगों से घिरा देखा है. लोग सिर्फ शाहरुख खान को देखने के लिए खिंचे चले आते थे. उनमें काम को लेकर गजब का पागलपन रहा है.

रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे शोज के बाद शाहरुख खान स्टारर शो सर्कस को भी वापस लाया गया है. इस शो में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अहम किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने बताया कि किस तरह तब भी इस शो की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान से मिलने के लिए सेट पर लोगों की भीड़ लग जाया करती थी.

Advertisement

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में रेणुका ने बताया कि शाहरुख उस वक्त भी बहुत बड़े स्टार थे. उनका शो फौजी काफी बड़ा हिट रहा था और सेट के बाहर फैन्स उनकी सिर्फ एक झलक देखने के लिए इकट्ठा हो जाया करते थे. रेणुका ने बताया, "बहुत मजेदार वक्त था, हम सभी उस वक्त युवा और जोश से लबरेज थे. शाहरुख खान को लेकर गजब का दीवानापन हुआ करता था क्योंकि उनका शो फौजी कमाल का हिट साबित हुआ था. तब भी उन्हें देखने के लिए लोगों की लाइन लग जाया करती थी."

रेणुका ने बताया, "उस दौर में जब वे बड़े फिल्मस्टार नहीं थे. तब भी मैंने उनको 20 हजार लोगों से घिरा देखा है. लोग सिर्फ शाहरुख खान को देखने के लिए खिंचे चले आते थे. उनमें काम को लेकर गजब का पागलपन रहा है. अगर उनसे कहा जाता तो वो लगातार 36-36 घंटे तक बिना ब्रेक लिए काम करते रहते थे. इस किस्म की ऊर्जा किसी के लिए भी काफी प्रभावित करने वाली होती है. साथ ही हम सभी उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हुआ करते थे."

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें

Advertisement

स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो

छोटे पर्दे से की थी शुरुआत

बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी. फौजी उनका पहला शो था और सिर्फ इसी शो में अपने काम के जरिए शाहरुख ने गजब की फैन फॉलोइंग पा ली थी. इसके बाद वह सर्कस में नजर आए जो कि एक बार फिर से हिट साबित हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement