Advertisement

2020 तक 990 मिलियन की संख्या पार कर जाएंगे भारतीय मोबाइल यूजर्स: सिस्को

2020 तक भारतीय मोबाइल यूजर्स की संख्या 99 करोड़ को पार कर जाएगी. इसी के साथ दुनियाभर में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में भारतीय यूजर्स का योगदान 71 फीसदी का हो जाएगा.

सस्ते स्मार्ट फोन के चलते तेजी से बढ़ रहे हैं भारतीय मोबाइल यूजर्स सस्ते स्मार्ट फोन के चलते तेजी से बढ़ रहे हैं भारतीय मोबाइल यूजर्स
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

सिस्को की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 4.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इसी के साथ 2020 तक भारत में 990.2 मिलियन (99.02 करोड़) मोबाइल यूजर्स हो जाएंगे.

इस आंकड़े के साथ दुनियाभर के मोबाइल यूजर्स में भारतीय यूजर्स का योगदान 71 फीसदी का हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मोबाइल यूज करने वालों की संख्या 798.4 मिलियन (79.84 करोड़) थी.

Advertisement

इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया गया है कि 2020 तक मोबाइल डेटा ट्रैफिक भी 12 गुना बढ़कर हर महीने 1.7 फीसदी एक्साबाइट हो जाएगा. सिस्को ने अपने मोबाइल विजुअल नेटवर्किग इंडेक्स में यह भी बताया है कि यह बढ़ोतरी सस्ते स्मार्टफोन और एफॉर्डेबल डेटा ट्रैफिक की वजह से हो रही है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2015-20 के दौरान भारत में 4जी कनेक्शन, कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के हिसाब से 144 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं, 2020 तक 3जी कनेक्शन के लिए यह अनुमान 52.6 फीसदी का है जो कि 2015 में 15.7 फीसदी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement