Advertisement

दिल्ली: फर्जी टिकट लेकर IGI एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश, 6 गिरफ्तार

दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सुरक्षा में सेंध की खबर है. एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को CISF ने पकड़ा है.

दिल्ली पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सुरक्षा में सेंध की खबर है. एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को CISF ने पकड़ा है. इन सभी के पास से फर्जी ई-टिकट मिले. ये भी शारजाह जाने के बहाने एयरपोर्ट के अंदर घुस रहे थे.

पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले
CISF ने प्राथिमिकी पूछताछ के सभी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. आईजीआई पुलिस थाना अब इन लोगों से सच उगलवाने में जुटी है. ये मामला 12 अप्रैल का है. आरोपियों की मानें तो उन्होंने ये फर्जी टिकट बिहार के एक ट्रेवल एजेंट से लिया है. पकड़े गए लोगों के नाम मिथलेश कुमार यादव, राजेश्वर शाह, राजकुमार यादव, सतेंद्र कुमार सिंह, सूरज और सुरेंद्र यादव है.

Advertisement

शारजाह जाने की कोशिश में थे सभी
पुलिस के मुताबिक ये सभी एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. सुरक्षा बलों को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ और फिर इनसे पूछताछ की गई. इन्होंने शारजाह जाने के लिए जो टिकट दिखाए वो जांच में फर्जी निकले. जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ट्रेवल एजेंट से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है जिसने इन्हें टिकट मुहैया कराया है. पुलिस की मानें तो हो सकता है कि फर्जी टिकट देकर ट्रेलव एजेंट ने इन्हें ठगी का शिकार बनाया हो.

फर्जी ई-टिकट पर लगाम लगाना एक चुनौती
इस साल अभी तक 20 फर्जी टिकट के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले साल करीब 50 ऐसे मामले सामने आए थे. जिसमें जांच के दौरान टिकट फर्जी पाए गए थे. सुरक्षा एजेंसियां के लिए फर्जी टिकट पर लगाम लगाना एक चुनौती बनती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement