Advertisement

IGI एयरपोर्ट पर दूसरे की पहचान पर यात्रा कर रहे दो गिरफ्तार

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दूसरे व्यक्तियों के नाम और आधार कार्डों का इस्तेमाल करके यात्रा कर रहे दो लोगों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह घटना बहुत संवेदनशील मानी जा रही है.

 आईजीआई एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दूसरे व्यक्तियों के नाम और आधार कार्डों का इस्तेमाल करके यात्रा कर रहे दो लोगों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह घटना बहुत संवेदनशील मानी जा रही है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन के अंदर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. दोनों को एक विमानन कंपनी के काउंटर के पास पकड़ा गया. वे यात्रा के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम और आधार कार्डों का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी बीच सुरक्षा बलों ने उनकी जांच शुरू कर दी.

Advertisement

दो आरोपी 20 लोगों के एक ग्रुप के साथ गोवा की यात्रा पर जा रहे थे. लेकिन उनके पास अपना पहचान पत्र नहीं था. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुहम्मद मुश्तकीम और आदिल को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ एक केस दर्ज करके इसकी जांच कर रही है.

बताते चलें कि देश में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 2 और यूपी एटीएस ने मथुरा से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. इन दोनों से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की है.

दिल्ली, पंजाब सहित देश के 8 राज्यों पर आतंकी हमले की सूचना के बाद स्पेशल टीमें और आर्इबी टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहीं है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआर्इ और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा हमले के फिराक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement