Advertisement

यूपीः CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सीआईएसएफ के एक जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सीआईएसएफ जवान कमांडो के तौर पर प्रशिक्षित था सीआईएसएफ जवान कमांडो के तौर पर प्रशिक्षित था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गाजियाबाद,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका.

यह वारदात गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में हुई. जहां सीआईएसएफ के जवान याद राम सिंह का सरकारी आवास है. वह केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 5वीं रिजर्व बटालियन में तैनात था.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या की यह घटना उसके सरकारी आवास में तड़के करीब छह बजे हुई. उसने खुद को गोली मारने के लिए अपनी लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया. मामले की अदालती जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक यादराम के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं. वह कमांडो फोर्स एनएसजी की प्रतिनियुक्ति के बाद कुछ समय पहले ही लौटा था. इस समय उसका कुछ इलाज भी चल रहा था.

वह 1998 में सीआईएसएफ में नियुक्त हुआ था. पुलिस ने विभागीय कार्रवाई के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement