Advertisement

नागरिकता बिल पर संसद में आर-पार, शाह बोले- एक-एक जवाब दूंगा, वॉकआउट मत करना...

सोमवार को जब सदन में अमित शाह ने बिल को पेश किया, तब कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा विरोध जताया गया. इस दौरान अमित शाह और अधीर रंजन के बीच तीखी बहस हुई.

लोकसभा में नागरिकता बिल पर तीखी बहस लोकसभा में नागरिकता बिल पर तीखी बहस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

  • लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल
  • अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया बिल
  • कांग्रेस की ओर से किया गया तीखा विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जोरदार हंगामे के बीच नागरिकता संशोधन बिल को पेश किया. नागरिकता संशोधन बिल के जरिए मोदी सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है. सोमवार को जब सदन में अमित शाह ने बिल को पेश किया, तब कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के द्वारा विरोध जताया गया. इस दौरान अमित शाह और अधीर रंजन के बीच तीखी बहस हुई.

Advertisement

जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता बिल पेश किया. तब इसपर अधीर रंजन चौधरी ने विरोध जताया जिसपर अमित शाह ने तीखा जवाब दिया. अमित शाह ने अधीर रंजन को जवाब देते हुए कहा कि ये बिल कहीं पर भी इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है.

हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने लगातार इसपर विरोध जताया और बिल को गलत बताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसपर कहा कि बिल को पेश करने पर विरोध नहीं हो सकता है लेकिन बिल के अंदर क्या है उसपर चर्चा हो सकती है.

अमित शाह ने कहा कि जब बिल पर चर्चा होगी, उसमें क्या है उसपर कोई बात सामने आएगी तो वह उसका जवाब देंगे. अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी की ओर इशारा करता हुए कहा कि जब चर्चा होगी , तो मैं एक-एक बात का जवाब दूंगा तब वॉकआउट मत कर जाना.

Advertisement

अधीर रंजन के अलावा टीएमसी के सांसदों ने भी बिल के पेश होने का विरोध किया. लेकिन अमित शाह ने हर किसी को यही कहा कि अभी मेरिट पर चर्चा हो रही है, लेकिन जब मैं विधेयक को पेश करूंगा और अपनी बात कहूंगा, दूसरे सांसदों की बात सुनूंगा. तभी जवाब दूंगा. अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस बिल को लेकर संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement