Advertisement

UP में CAA के विरोध में गोलीबारी, 405 देसी कट्टे और पिस्तौल जब्त

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें हिंसा देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आगजनी और गोलीबारी को भी अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने 405 देसी कट्टे और पिस्तौल जब्त किए हैं.

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर आरएएफ की चौकसी (PTI) मुजफ्फरनगर की सड़कों पर आरएएफ की चौकसी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यूपी में विरोध प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा. यहां कई जगह विरोध प्रदर्शन की आड़ में आगजनी और गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने 405 देसी कट्टे और पिस्तौल जब्त किए हैं.

शनिवार को लखनऊ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 250 लोगों को वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल बाकी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्रशासन इन आरोपियों पर रासुका और संपत्ति कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. उधर, गोरखपुर में भी प्रदर्शन करने वालों के पुलिस ने स्केच जारी किए हैं.

Advertisement

प्रदेश में उग्र हिंसा के चलते शनिवार को प्रस्तावित पोलीटेक्निक की विशेष बैक परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. इससे पहले शुक्रवार की भी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं, स्कूल कालेजों और यूनिवर्सिटी में पहले ही छुट्टी चल रही है. यूपी टीईटी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सीएए को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 124 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 4500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है.

आईजी के अनुसार, पथराव व आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने 405 खोखे बरामद किए हैं. आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया के 14,101 आपत्तिजनक पोस्टों से संबंधित लोगों पर कार्रवाई की गई है. इनमें ट्विटर की 5965, फेसबुक की 7995 और यूट्यूब की 142 आपत्तिजनक पोस्टों पर कार्रवाई की गई है. इनमें 63 एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके अलावा 442 पाबंद किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement