Advertisement

CAA के खिलाफ 30 दिन से शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी, आज वकील भी निकालेंगे मार्च

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध को पूरे 30 दिन हो गए हैं. इनकी मांग है कि सरकार नागरिकता कानून पर अपना फैसला बदले. इस कानून के खिलाफ आज दिल्ली में सड़क पर वकील उतरेंगे.

शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो-PTI) शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

  • प्रदर्शनकारियों की मांग- CAA वापस ले सरकार
  • वकील आज SC से जंतर-मंतर तक निकालेंगे मार्च

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध को पूरे 30 दिन हो गए हैं. पिछले 30 दिनों से सैकड़ों लोग सड़क पर डेरा जमाए हुए हैं. इनकी मांग है कि सरकार नागरिकता कानून पर अपना फैसला बदले. इस कानून के खिलाफ आज दिल्ली में सड़क पर वकील उतरेंगे और सुप्रीम कोर्ट से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगे.

Advertisement

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ हर रोज आवाज बुलंद होती है. दिल्ली की सर्दी में सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने 30 रातें गुजार दीं. विरोध-प्रदर्शन का एक महीना पूरा हो गया, लेकिन ना जोश ठंडा पड़ा है और ना ही इरादा बदला है. शाहीन बाग पिछले एक महीने से विरोध का प्रतीक बन गया है.

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कर रहे हैं प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस विरोध का झंडा उठाए हुए हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ भीड़ डटी है. छात्र-नौजवान नारे लगाते हैं. गीत गाते हैं. पोस्टर लहराते हैं. पैंफलेट बांटते हैं और कहते हैं सरकार नागरिकता कानून वापस ले.

महिलाएं ही कर रही हैं प्रदर्शन की नुमाइंदगी

लोगों का दावा है कि इस प्रदर्शन के लिए कोई मैनेजमेंट कमेटी नहीं है. कोई पॉलिटिकल पार्टी इससे नहीं जुड़ी है. कोई एनजीओ काम नहीं कर रहा. आंदोलन के लिए कोई फंड भी नहीं है. इलाके की महिलाएं ही इस प्रदर्शन की नुमाइंदगी कर रही हैं. इलाके की महिलाओं का जत्था कुछ-कुछ देर के लिए आता है और धरना देता है. हर किसी के आने का वक्त तय है.

Advertisement

प्रदर्शन के कारण स्थानीय लोग और व्यापारी परेशान

प्रदर्शन कर रही महिलाओं की मांग है कि जेल में कैद किए गए लोगों को छोड़ा जाए औप बेगुनाहों को पुलिस ना फंसाए. हालांकि लंबे वक्त से चल रहे प्रदर्शन के चलते स्थानीय लोग और व्यापारियों को भारी परेशानी भी हो रही है. रास्ता बंद होने से लोगों में नाराजगी भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement