Advertisement

CAA: कर्नाटक में पुलिस का सख्त पहरा, CM येदियुरप्पा ने की शांति की अपील

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उग्र प्रदर्शन हुआ. कर्नाटक में गुरुवार को कई जगहों पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति की अपील की है.

नागरिकता कानून का विरोध (फाइल फोटो-पीटीआई) नागरिकता कानून का विरोध (फाइल फोटो-पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में प्रदर्शन
  • कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने की शांति की अपील

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उग्र प्रदर्शन हुआ. कर्नाटक में गुरुवार को कई जगहों पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति की अपील की है.

कर्नाटक में हिंसा के बाद 22 दिसंबर तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया. इसके साथ ही आज स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की गई. मैंगलुरु में रोडवेज बस डिपो को भी बंद कर दिया गया है. कर्नाटक के शहरों में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. दरअसल, कर्नाटक में गुरुवार को बेंगलुरु में भी हिंसक प्रदर्शन देखा गया था.

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से शांति की अपील की है. सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि नागरिकता कानून से भारतीय नागरिकों के अधिकारों का हनन नहीं हो रहा है. साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

गुरुवार को हुआ था प्रदर्शन

गुरुवार को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. ग्रामीण इलाकों समेत बेंगलुरु शहर में धारा 144 लागू की गई थी, जो कि सुबह 6 बजे ही लागू थी. सुबह ही राज्य के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement