Advertisement

CAA के खिलाफ योगी के गोरखपुर में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर पथराव

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों ने यहां नारेबाजी की और पुलिस पर पत्थर फेंके. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. ये प्रदर्शन गोरखपुर के नखाश इलाके में हुआ है.

गोरखपुर में CAA का विरोध गोरखपुर में CAA का विरोध
aajtak.in
  • गोरखपुर,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

  • नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ यूपी में बवाल
  • गोरखपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर फेंके पत्थर
  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. गोरखपुर में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है, यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस कानून का विरोध कर रहे लोगों ने यहां नारेबाजी की और पुलिस पर पत्थर फेंके. जवाब में पुलिस की ओर से भी प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंके गए. ये प्रदर्शन गोरखपुर के नखाश इलाके में हुआ है.

Advertisement

बता दें कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है, ऐसे में यहां भी इस तरह कानून व्यवस्था का उल्लंघन उनकी ही चिंता बढ़ा सकता है. इससे पहले गुरुवार को भी लखनऊ में प्रदर्शन हिंसक हो गया था और लोगों ने आगजनी-पत्थरबाजी की थी. लखनऊ में पुलिस चौकी, मीडिया की गाड़ियों में आग लगा दी गई थी.

गोरखपुर के अलावा बहराइच, फिरोजाबाद में भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थरबाजी हुई. यूपी के फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और तीन वाहनों में आग लगा दी. पुलिस की ओर से इन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया.

गुरुवार को ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर निशाना साधा था और कहा था कि प्रदेश में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योगी ने ऐलान किया था कि जो उपद्रवी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे, उनसे ही वसूली की जाएगी.

Advertisement

यूपी में कहां-कहां हो रहा विरोध प्रदर्शन...

गोरखपुर, फिरोजाबाद, बहराइच के अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर और हापुड़ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाए. गौरतलब है कि यूपी के 15 से अधिक जिलों में इंटरनेट की सुविधा को बंद किया गया है, इसके साथ ही कुछ जिलों में धारा 144 लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement