Advertisement

मेरठ हिंसा में 4 लोगों की मौत, आरोपियों पर होगी NSA के तहत कार्रवाई

नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी. इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दौरान अकेले मेरठ में 4 लोगों की जान गई है.

नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल (फोटो-PTI) नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल (फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

  • उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगाजनी
  • आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी

नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी. इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दौरान अकेले मेरठ में 4 लोगों की जान गई.

मेरठ जोन में 9 जिले आते हैं. लगभग सभी जिले बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि केवल मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और सहारनपुर में इंटरनेट बंद है. शुक्रवार को सिर्फ 3 जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर हैं. पूरे मेरठ से 250 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement

हिंसक भीड़ में शामिल लोगों के पास अवैध हथियार थे. काफी तादाद में हथियार बरामद हुआ, जिसमें 12 बोर और 315 बोर का तमंचा, गन, तलवार और चाकू बरामद हुआ. पुलिस वाले 50 घायल हुए. मेरठ में 4 और मुजफ्फरनगर में 1 की मौत हुई. पुलिस ने केवल आंसू गैस के गोले और रबर गन का इस्तेमाल किया. जांच में पता चला कि बाहर के लोग जिलों में हिंसा में शामिल थे. वहीं, जानकारी के अनुसार, कुछ लोग दिल्ली से भी आए थे.

50 राउंड से ज्यादा फायरिंग

कानपुर, फिरोजाबाद, बहराइच, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर समेत कई जिलों में पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. मेरठ के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक साजिश के तहत हिंसा की गई. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की. एसएसपी ने के मुताबिक हिंसक भीड़ की तरफ से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं. आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि तोड़फोड़ को लेकर लखनऊ में अब तक 218 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. वहीं संभल में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद पुलिस ने 35 के खिलाफ मुकदमा और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

अकेले गाजियाबाद में 3600 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बिजनौर, मेरठ, फिरोजाबाद, कानपुर, संभल, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हाथरस, बहराइच और बुलंदशहर में इंटरनेट बंद है.

बुलंदशहर में 19 नामजद के खिलाफ FIR, 700-800 अज्ञात  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है तो वहीं 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गाजियाबाद में 3600 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें 400 से ज्यादा नामजद और 3200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा गाजियाबाद में 65 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement