CAB के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दिल्ली में पढ़ने वाले असम के विद्यार्थियों समेत कई लोगों ने इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन (ANI) इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन (ANI)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं छात्र
  • इंडिया गेट पर कई यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर देश के कई जगहों पर विरोध किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली में पढ़ने वाले असम के विद्यार्थियों समेत कई लोगों ने इंडिया गेट पर CAB को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन कर रहे असमिया छात्रों ने इंडिया टुडे से कहा, विरोध प्रदर्शन के जरिये हम अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अगला कदम हमारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना है. हमलोग इस मामले को इतनी आसानी से नहीं जाने देंगे.

एक अन्य छात्र जो दिल्ली में पिछले तीन से पढ़ाई कर रहा है, उसने इंडिया टुडे से कहा, मुझे भरोसा नहीं था कि यह बिल संसद के दोनों सदन से पास हो जाएगा. फिलहाल सिर्फ असम ही जल (विरोध प्रदर्शन) रहा है लेकिन इसका असर पूरे देश पर होगा. बस समय आने का देर है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इन छात्रों का मानना है यह बिल मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव की कार्रवाई है. यह कदम देश को मजहबी आधार पर बांटने की साजिश है.

Advertisement

दिल्ली की तरह नॉर्थ-ईस्ट में भी इस बिल का काफी विरोध हो रहा है. लगभग सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों में लोग बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. असम और मेघालय में हालत ज्यादा खराब है. यहां मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement