Advertisement

अंडे के पैसे मांगने पर हुआ झगड़ा, चाकू गोदकर एक शख्स की हत्या

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अंडे के पैसे मांगने पर हुए झगड़े में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार की रात करीब 10 बजे तीन लड़कों ने राजौरी गार्डन एसडीएम ऑफिस में तैनात सिविल डिफेंस कर्मचारी गोविंद की हत्या कर दी. मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हुई वारदात (मृतक गोविंद) दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हुई वारदात (मृतक गोविंद)
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अंडे के पैसे मांगने पर हुए झगड़े में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार की रात करीब 10 बजे तीन लड़कों ने राजौरी गार्डन एसडीएम ऑफिस में तैनात सिविल डिफेंस कर्मचारी गोविंद की हत्या कर दी. मृतक का साथी भी घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गोविंद रविवार की रात गोविंद लाल बाग एरिया में पेट्रोल पंप के पास की गली में टहल रहा थआ. तभी कुछ लड़के एक अंडे वाले से पेमेंट को लेकर लड़ाई करते दिखे. नशे में धुत आरोपी दुकानदार से लड़ रहे थे. गोविंद ने दुकानदार को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी युवकों ने उस पर हमला कर दिया. उसके सीने पर चाकू से कई वार किए.

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गोविंद और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोविंद राजौरी गार्डन एसडीएम ऑफिस में सिविल डिफेंस कर्मचारी के रूप में तैनात था. गोविंद पर हमला उस वक्त हुआ जब वो घर से कुछ दूरी पर था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए हत्या के तीनों आरोपियों को महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो गोविंद का इन तीनों युवकों से पहले भी झगड़ा हुआ था. तीनों हमलावर आए दिन इलाके में इसी तरह लोगों को डरा धमका कर परेशान किया करते थे. किसी भी दुकानदार से सामान लेकर उसे पैसे नहीं देना उनका रोजाना का काम था.

बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हत्या की वारदात हो रही हैं. यहां बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में घटी एक घटना से लगाया जा सकता है. यहां मथुरा रोड पर यात्रियों से खचाखच भरी बस में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति की सबके सामने हत्या कर दी गई.

बदरपुर जा रही 479 नंबर की क्लस्टर बस में एक मोबाइल चोर ने चोरी करते पकड़े जाने पर सरेआम व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वह सबके सामने फरार हो गया. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, लेकिन किसी ने भी हत्यारे को पकड़ने की कोशिश नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement