Advertisement

तीस हजारी में तांडव: SHO को लगे 20 टांके, एक कांस्टेबल ICU में भर्ती

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसमें पुरानी दिल्ली कोतवाली के एसएचओ को 10 टांके आए. वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जो आईसीयू में भर्ती है.

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई (ANI) तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई (ANI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

  • हमले से बचने के लिए पुलिस वालों ने खुद को लॉकअप में बंद किया
  • वकीलों की भीड़ ने लॉकअप का ताला तोड़ने की कोशिश की

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसमें पुरानी दिल्ली कोतवाली के एसएचओ को 10 टांके आए. वहीं एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जो आईसीयू में भर्ती है. बता दें वकीलों ने जब पुलिस पर हमला किया तो सभी पुलिस वाले खुद को बचाने के लिए अदालत के लॉकअप की तरफ भागे और सबने खुद को अंदर बंद कर लिया.

Advertisement

वकीलों की भीड़ ने लॉकअप का ताला तोड़ने की कोशिश की. जब ताला तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली तो लॉकअप के आगे के हिस्से को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह से पुलिस वालों ने वकीलों को लॉकअप से बाहर निकाला और लॉक अप को सेफ जोन में बदला और फोर्स आने तक वहीं छिपकर बैठे रहे.

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला?

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को  पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई. मामला इतना बढ़ा गया था कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. वहीं गुस्साए वकीलों ने पुलिस जीप के साथ-साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वकीलों ने कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. इस झड़प में वकीलों ने कई पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की.

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

दरअसल, घटना की शुरुआत तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप से हुई, जब एक वकील (सुरेंद्र वर्मा) को थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मी ने अंदर जाने से रोका. इसके बाद कहासुनी और गहमागहमी के बाद विवाद बढ़ता चला गया. जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र वर्मा नाम के वकील को गोली लगी जो पुलिस द्वारा चलाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement