Advertisement

J-K: सोपोर में पत्थरबाजी के लिए फिर सड़कों पर छात्राएं, झड़प में 8 घायल

कश्मीर में पिछले दो सप्ताह में छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सोपोर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प जारी है. विरोध प्रदर्शन में गवर्नमेंट ब्वॉय हायर सेकंडरी स्कूल, डिग्री कॉलेज सोपोर और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र शामिल रहे.

सोपोर में झड़प सोपोर में झड़प
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

कश्मीर में पिछले दो सप्ताह में छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोपोर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प जारी है. विरोध प्रदर्शन में गवर्नमेंट ब्वॉय हायर सेकंडरी स्कूल, डिग्री कॉलेज सोपोर और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रहे. इस झड़प में 8 छात्र-छात्राएं भी घायल हुए हैं.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हाल ही में इन स्कूल और कॉलेज में पाकिस्तान का झंडा फहराने की घटना भी सामने आ चुकी है. कश्मीर में जून 2016 में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोग लगातार सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं. वहीं, कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां के 20 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

इन इलाकों में भी कुछ लोग सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं. पत्थरबाजों को खदड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी भेजा गया है. हाल ही में पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की ओर से बैंकों को लूटने, पुलिस के हथियार लूटने और पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा बलों की आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई सामने आई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement