
ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ. इस झगड़े में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. जिन्हें पास के निजी और नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांवड़ की जगह हाथों में रायफल, लाठी, तलवार लिए कुछ लोग दूसरे पक्ष को धमकाने लगे. दोनों गुटों में गहमागहमी हो गई और देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए. आरोप है एक पक्ष की तरफ से गोलियां भी चलाई गईं. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बता दें कि पचायतन गांव में पहले सभी लोग मिलकर एक टोली के तहत कांवड़ लेने जाते थे. इस बार कांवड़ लाने वालों का दो पक्ष बन गया एक पक्ष ब्रहम सिंह का व दूसरा पक्ष महेंद्र सिंह का. कांवड़ लेने के लिए निकलने से पहले एक पक्ष के लोग गांव के मंदिर पर पूजा कर रहे थे और शिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाले भंडारे के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और मारपीट शुरू हो गई.