Advertisement

मुजफ्फरनगर जिला जेल में संघर्ष, कई कैदी घायल

यूपी की मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष में आधार दर्जन से ज्यादा कैदियों के घायल हो जाने की खबर है.

घायल कैदियों का उपचार किया जा रहा है घायल कैदियों का उपचार किया जा रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष में आधार दर्जन से ज्यादा कैदियों के घायल हो जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि विवाद खाने को लेकर हुआ.

मुजफ्फरनगर जिला जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कैदियों के बीच यह हिंसक झड़प शुक्रवार की देर शाम उस समय हुई जब दो नामी बदमाशों मुकीम और आसिफ जाडा के बीच तकरार हो गई.

Advertisement

तकरार के बाद बात इतनी बढी कि दोनों गुटों के समर्थक कैदी हिंसक हो गए. और एक दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे पर जमकर वार किए और एक दूसरे की पिटाई की.

सूचना मिलते ही जेल अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. और हालात को बलपूर्वक काबू में किया. कैदियों के इस खूनी संघर्ष के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा कैदी घायल हो गए.

जेल अधिकारी ने बताया कि घायल कैदियों का इलाज जेल परिसर के भीतर ही किया जा रहा है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के गुटों के बीच विवाद खाने को लेकर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement