Advertisement

CBSE Exam: जानें कैसे रखें खुद को रिलैक्स

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा इस साल अंग्रेजी के पहले पेपर के साथ शुरू हो रही है. अगर टेंशन में हैं तो ये टिप्स आपको शांत रहने और पेपर अच्छी तरह सॉल्व करने में पूरी मदद करेंगे.

CBSE Board Exam CBSE Board Exam

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा इस साल अंग्रेजी के पहले पेपर के साथ, जानें लास्‍ट मिनट टिप्‍स:

1. एग्‍जाम के एक दिन पहले कोई प्रेशर नहीं लें.

2. परिवार के लोगों के साथ वक्‍त बिताएं.

3. अब तक जो भी आपने पढ़ा है, उस पर पूरा भरोसा रखें.

4. एग्‍जाम फीवर को खुद पर हावी नहीं होने दें.

5. टेंशन ज्‍यादा होने पर लंबी, गहरी सांस लें और खुद को रिलैक्‍स छोड़ दें .

Advertisement

6. इस बारे में सोचना छोड़ दें कि एग्‍जाम बहुम टफ होगा या ईजी. ऐसा सोचना बस आपको परेशान कर सकता है, कोई सॉल्‍यूशन नहीं दे सकता है.

7. पेपर के बारे में अपने दिमाग में स्‍ट्रैटजी पहले से बना लें, जैसे कि पहले कौन सा सेक्‍शन करना और किस सेक्‍शन पर कितना टाइम देना है.

तीन सेक्‍शन में होगा पेपर:
Section A: 20 Marks (2 comprehensions/passages)
Section B: 40 Marks (Letter writing, Report/speech, grammar)
Section C: 40 Marks (Literature)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement