Advertisement

CBSE 12th Result: टॉप-3 में 9 विद्यार्थी, यहां देखें- पूरी लिस्ट

इस बार टॉप-3 रैंक में 9 विद्यार्थियों का नाम शामिल है. इसमें पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक उम्मीदवार जबकि तीसर रैंक पर 7 उम्मीदवार हैं, जिन्हें बराबर 497 अंक प्राप्त हुए हैं. ये रही टॉप-3 विद्यार्थियों की सूची...

class 12 cbse result 2018 class 12 cbse result 2018
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं.

Advertisement

इस बार टॉप-3 रैंक में 9 विद्यार्थियों का नाम शामिल है. इसमें पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक उम्मीदवार जबकि तीसर रैंक पर 7 उम्मीदवार हैं, जिन्हें बराबर 497 अंक प्राप्त हुए हैं. ये रही टॉप-3 विद्यार्थियों की सूची...

मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल (गौतमबुद्ध नगर)- 499 अंक

अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 498 अंक

चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)- 497 अंक

आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल (लुधियाना) 497 अंक

तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज (हरिद्वार)- 497 अंक

सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल (नोएडा)- 497 अंक

नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक

क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 497 अंक

अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (मेरठ)- 497 अंक

वहीं दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है.

पहला स्थान- ए विजय गणेश- 492 अंक

Advertisement

दूसरा स्थान- पूजा कुमारी- 498 अंक

तीसरा स्थान- लवन्या झा- 487 अंक

परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं. आपको बता दें, पिछले साल रिजल्ट 28 मई को जारी किया गया था. जिसमें 82 फीसदी बच्चे पास हुए थे, 10091 छात्रों ने  95 से 100 फीसदी के बीच अंक हासिल किए थे. बता दें, नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ इस बार टॉप किया है.

ये हैं सीबीएसई बोर्ड 2017 के टॉपर्स

नोएडा की रक्षा गोपाल ने पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने 12वीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत मार्क्‍स हासिल किए थे.

रक्षा के बाद दूसरे नंबर पर हैं भूमि सावंत थी. जिन्होंने 99.4 प्रतिशत हासिल किए थे. तीसरे नंबर दो छात्र आदित्‍य जैन और मन्‍नत लूथरा ने जगह बनाई थी, दोनों ने  99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement