Advertisement

बेकिंग सोडा की मदद से चमकाएं घर

आपके किचन में हर समस्या का हल मौजूद है. अगर आप घर की सफाई में केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है.

सफाई करने के लिए केमिकल की जगह बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें सफाई करने के लिए केमिकल की जगह बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

घर की सफाई करने के लिए हम बाथरूम से लेकर किचन हर जगह के लिए अलग तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. कई बार ये चीजें काम करती है और कई बार सफाई के इनके सारे वादे फेल हो जाते हैं. उससे भी ज्यादा ये प्रोडक्ट्स स्किन के लिए भी हानिकारक होते हैं.

कई लोग तो इतने सफाई के लिए आने वाले इन प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आपके किचन में मौजूद एक चीज आपकी इसमें मदद कर सकती है. जी हां, बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने घर को बिना किसी खर्च के चमका सकती हैं ...

Advertisement

- डस्टबीन में कुछ डालने से पहले थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालिए. इससे उसमें कचरा डालने से बदबू नहीं आएगी. इतना ही नहीं, जब आप इस डिब्बे को साफ करेंगे तो यह पहले से ज्यादा चमकदार नजर आएगा.
- अगर वॉश बेसिन की नाली में कुछ फंस गया हो तो लगभग आधा कटोरी बेकिंग सोडा लेकर इसमें डाल दीजिए. इससे न सिर्फ नाली साफ होगी, बल्कि उसमें से आ रही बदबू भी चली जाएंगी.
- कई लोगों को वॉश बेसिन और बाथ टब को साफ करते समय उपयोग में लाने वाले के‍मिकल की महक अच्‍छी नहीं लगती तो घबराने की कोई बात नहीं. आप केमिकल की जगह बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकती है. एक स्पंज के टुकड़े में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए बाथ टब को साफ की‍जिए. आपकी समस्या दूर हो जाएगी.
- फ्रिज से आ रही समस्या से परेशान है तो चिंता की कोई बात नहीं. एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर फ्रिज में रख दीजिए. इससे इसकी दुर्गंध दूर हो जाएगी. कुछ दिनों बाद इस सोडे को बदल कर नया रख दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement