
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को 62वां राष्ट्रीय दिवस मनाने जा रहे चीनी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा है कि अमेरिका, चीन की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि एक समृद्ध चीन अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है.
एक अक्तूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के नागरिकों को बधाई देते हुए हिलेरी ने कहा, ‘अमेरिका चीन की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि एक संपन्न समृद्ध चीन, अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है और इसी तरह एक संपन्न समृद्ध अमेरिका, चीन के लिए अच्छा है.’
उन्होंने कहा कि जनवरी में चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ अपनी अधिकारिक यात्रा पर यहां आये थे. मई में वाशिंगटन में अमेरिका-चीन रणनीतिक और आर्थिक वार्ता का तीसरा दौर बहुत सफल रहा था. इस बैठक के दौरान अमेरिका ने महत्वपूर्ण संबंधों पर गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘इतिहास बताता है कि दोनों देशों के संबंध सकारात्मक, सहयोगी और व्यापक रहे हैं. आगे लिए भी दोनों देशों के राष्ट्रपति यही कल्पना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के नागरिक अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं. यह साफ है कि मिलजुल कर काम करने से हम मौजूदा वैश्विक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ सकते हैं.
चीन शनिवार को अपना 62वां राष्ट्रीय दिवस मनाने जा रहा है. हिलेरी ने कहा, ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की इस 62वीं सालगिरह पर अमेरिका आपके साथ एक प्रतिबद्ध सहयोगी और मित्र के तौर पर खड़ा है तथा आपको शुभकामनाएं देता है.’