Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम का खाका लगभग तैयार: राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके दिमाग में अगले साल बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का खाका लगभग तैयार है.

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
अभिजीत श्रीवास्तव
  • कोलकाता,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके दिमाग में अगले साल बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का खाका लगभग तैयार है.

गौरतलब है कि रविवार को भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय सीरीज जीत ली. अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम थी. भारतीय टीम ने इस सीरीज के सभी मैच जीते.

Advertisement

मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम अगले साल जनवरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट चुके हैं और उस लिहाज से यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी कही जाएगी. कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम का खाका लगभग तैयार हो चुका है.’

द्रविड़ ने यह भी कहा कि टीम के चयन में ऐसे अनेक निर्णायक पक्ष हैं जो उन्हें दीर्घकालिक प्रदर्शन में मदद करेंगे. टीम में इस समय कई खास खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत और सरफराज खान उनमें से एक हैं.’

द्रविड़ ने इस बात पर भी बल दिया कि अंडर-19 टीम को प्रदर्शन में सुधार के लिए अधिक संख्या में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक दो साल में वर्ल्ड कप का होना अच्छी बात है. लेकिन हमें अधिक संख्या में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की जरूरत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement