Advertisement

ENG vs WI: खाली स्टेडियम का किसे मिलेगा फायदा? विंडीज के कोच ने दिया ये जवाब

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से साउथेम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से क्रिकेट की वापसी होगी.

Phil Simmons (Twitter) Phil Simmons (Twitter)
aajtak.in
  • मैनचेस्टर,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अगले महीने जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियमों में खेलने से थोड़ा फायदे में रहेगी. कोविड-19 महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही ठप पड़ा है.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से साउथेम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से इसकी वापसी होगी. सिमंस ने टीम के अभ्यास स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इससे हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि दोनों टीमें एक जैसे माहौल में खेलेंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अच्छी बात है कि इंग्लैंड की टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा. इस तरह से इससे हमें मदद मिले. इस तरह से सोचा जाए तो यह अच्छा है.’

57 साल के सिमंस का मानना है कि अपने समर्थकों की कमी के अलावा इंग्लैंड को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने का भी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने हाल में कोई दौरा नहीं किया, जबकि हम स्वदेश में क्रिकेट खेल रहे थे। यह हमारे लिए अच्छी बात है.’

विंडीज के कप्तान की दो टूक- हम बलि का बकरा नहीं, स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं

वेस्टइंडीज ने 18 महीने पहले अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अगर वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबर करने में भी सफल रहता है तो विजडन ट्रॉफी उसी के पास रहेगी. सिमंस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम को शिमरॉन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल की कमी खलेगी. इस 'तिकड़ी' ने दौरे से इनकार कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement