Advertisement

बिजी शेड्यूल पर भड़के कोहली, कहा- अब तो सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर आखिरी वनडे के पांच दिन के भीतर न्यूजीलैंड टी-20 मैच खेल रही है.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

  • कोहली ने माना- कार्यक्रम काफी व्यस्त हो गया है
  • कप्तान कोहली पहली बार न्यूजीलैंड में T-20 खेलेंगे

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा. भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा. इससे पांच दिन पहले ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुई है.

Advertisement

ट्रैवल प्लान से खुश नहीं कोहली, BCCI ने शेड्यूलिंग का बचाव किया

कोहली ने पहले टी-20 से एक दिन पूर्व कहा, ‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा. कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है.’

पहली बार न्यूजीलैंड में T20 खेलेंगे कोहली, ये रिकॉर्ड कर रहा इंतजार

31 साल के कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज वनडे सीरीज थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे. उससे पहले कुछ टी-20 खेले. पिछले तीन मैच टी-20 नहीं थे तो अब हमारे लिए यहां खेलना आसान होगा.’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता, लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है.

Advertisement

कोहली पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है. हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है. यहां इसे काम की तरह लिया जाता है. यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और न ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है. यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है.’

WC की हार आज भी नहीं भूले हैं कोहली, कीवी टीम के लिए दिया ये मैसेज

कोहली ने हालांकि कहा, ‘लेकिन कीवी टीम भी हर मैच जीतने के इरादे से उतरती है. सब कुछ काफी संतुलित है और यहां खेलना बहुत अच्छा लगता है. कीवी खिलाड़ी काफी शांतचित्त और पेशेवर रहते हैं.’

गौरतलब है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल खेलेंगे. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 5 टी-20 जरूर खेले हैं, लेकिन सभी अपनी धरती पर. उन्होंने इन पांच टी-20 में 49.25 की औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 70 रन रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement