Advertisement

उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने के बाद तेज बारिश, पानी में बह गईं कई गाड़ि‍यां

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार तड़के बादल फटने से हालात बिगड़ गए. चमोली के थराली में बादल फटने के बाद अचानक पानी आ जाने के चलते बाजार में मलबा आ गया, जिसकी चपेट में 6 गाड़ियां और 3 दुकानें आ गईं.

रोहित गुप्ता/कमल नयन सिलोड़ी
  • चमोली ,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार तड़के बादल फटने से हालात बिगड़ गए. चमोली के थराली में बादल फटने के बाद अचानक पानी आ जाने के चलते बाजार में मलबा आ गया, जिसकी चपेट में 6 गाड़ियां और 3 दुकानें आ गईं.

यह सब सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे. फिलहाल किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई खबर नहीं है. पानी के तेज बहाव के चलते 2 मैक्स गाड़ि‍यां पिंडर नदी में जा गिरीं और एक वर्कशॉप भी ध्वस्त हो गई.

Advertisement

बारिश अब कुछ धीमी हुई है. पुलिसकर्मी रेस्क्यू में जुट हुए हैं. पुलिस बंद हुई सड़क को खोलने का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement