Advertisement

CM आनंदी बेन पटेल ने ठुकराई गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के लोगों को बड़ा झटका दिया है. वडोदरा में रैली के दौरान आरक्षण न मिलने पर सरकार गिराने तक की चेतावनी मिलने के बाद भी सीएम ने साफ तौर पर आरक्षण देने से इंकार कर दिया.

मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ठुकराई मांग मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ठुकराई मांग
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 23 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के लोगों को बड़ा झटका दिया है. वडोदरा में रैली के दौरान आरक्षण न मिलने पर सरकार गिराने तक की चेतावनी मिलने के बाद भी सीएम ने साफ तौर पर आरक्षण देने से इंकार कर दिया.

25 अगस्त को अहमदाबाद में होने वाली बड़ी रैली से पहले पटेलों ने वडोदरा में शक्ति प्रदर्शन रैली कर पटेल आरक्षण की मांग को दोबारा बुलंद किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पटेलों को भी अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए.

Advertisement

हालांकि रविवार को मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट का आदेश फॉलो करेंगे और आदेश के मुताबिक, पटेलों को आरक्षण देना संभव नहीं है.' सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement