
दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय से जिसका इंतज़ार था वो प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों, ख़ासकर महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और एलजी ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन जनता के सहयोग से उन तमाम बाधाएं दूर हुईं और प्रस्ताव पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल से सीसीटीवी की फ़ाइल अफसरों के सहारे घुमाते रहे. मुझे उम्मीद है कि अब ये लोग और अड़चनें पैदा नहीं करेंगे और सीसीटीवी कैमरे लगने देंगे.
केजरीवाल ने कहा पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है. दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है जो लॉ एंड ऑर्डर संभालने में नाकाम रही है.
सीसीटीवी कैमरे लगने से गलत काम करने वाले लोगों के मन में डर रहेगा. सीसीटीवी कैमरे लगने से कई गैर कानूनी समस्याओं पर लगाम लगेगी. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से चुनाव के वक्त बीजेपी-कांग्रेस को दारू बांटने में दिक्कत होगी.